ईरान प्रेस के अनुसार दक्षिणी अफ्रीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्लाइसन मोनीला ने बताया है कि देश में तैनात अमरीकी राजदूत के निरधार दावे के बाद उनको विदेश मंत्रालय में तलब किया गया है।
मोनीला के अनुसार देश की राष्ट्रीय शस्त्र नियंत्रण समिति के पास इस बात का कोई भी प्रमाण नहीं है कि दक्षिणी अफ्रीका से हथियारों को रूस भेजा गया हो।
दक्षिणी अफ्रीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि अमरीकी राजदूत ने दावा किया है कि दिसंबर सन 2022 में एक मालवाहक पोत के माध्यम से हथियारों को दक्षिणी अफ्रीका से रूस भेजा गया है। रोबेन ब्रिंगटेन का यह भी दावा है कि दक्षिणी अफ़ीका की नेवी की एक छावनी में केप टाउन के निकट गोपनीय ढंग से एक जहाज़ पर हथियारों को लादकर उन्हें रूस भेजा गया था।
अमरीकी राजदूत का यह भी दावा है कि हथियारों को उस कंपनी के जहाज़ से भेजा गया था जो कंपनी प्रतिबंधित है। वैसे दक्षिणी अफ्रीका के राष्ट्रपति यह कह चुके हैं कि अमरीका के राजदूत के दावे को सिद्ध करने वाला कोई भी प्रमाण अभी तक सामने नहीं आया है।
342/